Fatehabad Police ने Delhi से Drug Smuggler नाईजीरियन युवक को किया गिरफ्तार | Crime Folder | Hamwatan TV

2020-03-17 2

नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस के हाथ उन ड्रग स्मगलरों के गिरेबान तक पहुंच चुके हैं, जो जिले में ड्रग सप्लाई करते आ रहे हैं। जिला पुलिस की सीआईए विंग ने दिल्ली से एक नाईजीरियन युवक को काबू किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 12 मार्च को हेरोइन तस्करी के आरोप में एक युवक को काबू किया था। पूछताछ में उसने दिल्ली के एक नाईजीरियन युवक से हेरोइन लाए जाने की बात बताई, जिसके बाद पुलिस ने जब दिल्ली जाकर दबिश दी तो आरोपी युवक पुलिस के काबू आ गया। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर उसका रिमांड लिया है। रिमांड अवधि के दौरान पुलिस उससे पूछताछ करेगी जिससे उसके पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा सकेगा। फिलहाल बताया यह भी जा रहा है कि पुलिस के काबू आया युवक ने अपने एक और साथी का नाम जेम्स बताया है जिससे उसने हेरोइन लेकर आगे सप्लाई की थी। अब देखना यह होगा कि पुलिस के हाथ कहां तक पहुंच पाते हैं।

Videos similaires